दोस्तो आज आईपीएल के दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज आवेश खान का जन्मदिन है। आवेश खान ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। आवेश खान ने अपने पहले ही आईपीएल लीग में पर्पल कैप की दावेदारी पेश की थी।
आवेश खान के बॉलिंग अंदाज और स्पीड ने लोगो को काफी प्रभावित किया है। आवेश खान एक अनकेप प्लेयर है। इस बार आईपीएल 2022 में आवेश खान पर जमकर बोली लगने वाली है। दिल्ली ने अभी पहले राउंड के रिटेंशन में आवेश को रिटेन नही किया।
लेकिन मेगा ऑक्शन में संभावना है की दिल्ली आवेश को अच्छे रकम देकर टीम में ला ले। इसके अलावा दूसरे फ्रेचाइजिस की भी नजर आवेश पर रहेगी।
आवेश ने आईपीएल 2022 में कुल 16 मैच खेले थे और कुल 24 विकेट लिए थे। आवेश हर्षल पटेल के बाद दूसरे स्थान पर थे। हर्षल ने 15 मैच में कुल 32 विकेट लिए थे।