दोस्तों आज आईपीएल सीजन 15 का 25वा मैच खेला जाना है जो हैदराबाद और कोलकाता की बीच में खेली जानी है। यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर और केन विलियमसन आमने सामने होंगे। हैदराबाद की टीम अपने पिछले 4 मुकाबलों में 2 जीत और 2 हार के आ रही है वही कोलकाता 5 मुकाबलों में 3जीत और 2 हार के साथ आ रही है। हैदराबाद 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर वही कोलकाता 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स का 21 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें 14 दफा कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत दर्ज की है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 बार जीत का स्वाद चखा है। वहीं, आईपीएल ख़िताब की बात करें तो कोलकाता नाईट राइडर्स ने दो बार आईपीएल ख़िताब जीता है जबकि हैदराबाद एक बार आईपीएल ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब हुई है। अगर पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो हैदराबाद को पाँचों मुकाबलों में कोलकाता से हार नसीब हुई है।
दोनों टीमों की प्लेयिंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
हैदराबाद की संभावित प्लेयिंग इलेवन = केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडम मारक्रम, निकोलस पूरन, भूवि, नटराजन,मार्को यानसेन,वॉशिंगटन सुंदर , उर्मान मालिक और शशांक सिंह ।
केकेआर के संभावित प्लेयिंग इलेवन==श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रहाणे, सैम बिलिंग्स, रसेल ,कमिंस ,उमेश यादव ,सुनील नरेन , शिवम मावी , वरुण चक्रवर्ती और नीतीश राणा।