दोस्तों आज आरआर v/s एसआरएच का मैच खेला जा रहा है। जो सीजन 15 का छटा मैच है। टॉस जीत कर विलियमसन ने आरआर को बल्लेबाजी का नेवता दिया , ओपनिंग करने आए जॉस द बॉस और जायसवाल ने सझी हुई शुरुवात दी। आइए जानते है कैसे आरआर की तूफान में फस गया एसआरएच?
पहले विकेट के लिए आरआर ने 58 रन की साझेदारी की। पहले इनिंग में बटलर ने 28 गेंद में 35 रन बनाए , जायसवाल ने 16 गेंद में 20 रन ,सैमसन ने 53 की पारी खेली ,वही पाडिकल ने भी 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और अंत में सिमरन हेटमायर ने आरआर को फिनिशिंग टच देते हुए 13 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। और एसआरएच के सामने 211 का मजबूत लक्ष्य खड़ा कर दिया।
दूसरी इनिंग में ओपनिंग करने आए विलियमसन और अभिषेक को प्रसिद्ध कृष्णा ने जल्द ही पवेलियन भेज दिया। एसआरएच के टॉप चार बल्लेबाज विलियमसन,अभिषेक, राहुल ,पूरन ने 4 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।विलियमसन सिर्फ 2 रन ,अभिषेक 2, राहुल शून्य ,पूरन को भी शून्य रन पे पवेलियन जाना पड़ा। विलियमसन और राहुल को प्रसिद्ध ने पवेलियन का रास्ता दिखाया वही बोल्ट ने पूरन को ,यूजी चहल ने अभिषेक को चलता किया।
मैच के हीरो रहे यूजी चहल जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके ,बोल्ट ने 4 ओवर में 28 देकर 2 विकेट लिये और वही प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके और एसआरएच का सुफड़ा साफ कर दिया। आरआर ने एसआरएच को 61 रन से मात दी ।मैच के मैन ऑफ द मैच रहे संजू सैमसन।