आज दोस्तो ipl 2022 का पहला मैच केकेआर और सीएसके के बीच खेला गया जिसमें केकेआर ने टॉस जीत कर पहली गेंदबाजी चुनी और सीएसके को बल्लेबाजी के लिए नेवता दिया |
पहले ही ओवर में तेज तर्रार बॉलर उमेश यादव के हाथो ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन जाना पड़ा |इससे सीएसके की रीढ़ की हड्डी टूट गई लगातार विकेट पे विकेट गिरते गए बल्लेबाज पवेलियन की और चलते गए फिर महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के 5 विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए फिर उन्होंने पारी को एक और से संभाले रखा धोनी ने अपने स्फूर्ति का परिचय देते हुए 38 गेंदों में 50 रन बना डाले |
धोनी की बदौलत सीएसके का स्कोर 131 रन जा पहुंचा और केकेआर को जीत के लिए सिर्फ 132 बनाने थे मैच के हीरो थे उमेश यादव जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 अमूल्य विकेट झटके उमेश ने पहली ही ओवर में ऋतुराज और चौथे ओवर में अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे डेवन कौनवे को चलता किया |
केकेआर के लिए ओपनिंग करने आए रहाणे और वेंकटेश दोनो के बीच में 43 की साझेदारी हुई जोकि इस छोटे से लक्ष्य के सामने एक मजबूत साझेदारी है केकेआर ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया सीएसके की ओर से गेंदबाजी करते हुए ब्रावो ने 4ओवर में 20 देते हुए 3 विकेट लिए लेकिन अपनी टीम को जीत दर्ज नी करा पाए |